HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय

Lockdown in Indore: इंदौर में 19 अप्रैल तक बढ़ा लाकडाउन, मिलेगी सिर्फ ये छूट

इंदौर, Lockdown in Indore। इंदौर में सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होने वाले लाकडाउन अब शुक्रवार 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा। इंदौर जिला क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बात का सुझाव दिया, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए अनुमति दे दी। क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

कृष्ण मुरारी मोघे ने यह प्रस्ताव दिया, जिसे सीएम शिवराज ने मंजूरी दे दी। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, आकाश विजयवर्गीय भी शामिल रहे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक के बाद यह बात कही थी कि इंदौर में लाकडाउन बढ़ाया जाएगा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में आक्सीजन की मांग 60 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है। हमने अस्पतालों में आक्सीजन की उलब्धता का हिसाब रखने के लिए एक कमेटी बनाई है। इसके साथ शहर में लाकडाउन को सोमवार से बढ़ाकर शुक्रवार तक किया गया है।

Related Articles

Back to top button