Lockdown Latest News: देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। लोग मर रहे हैं। संक्रमितों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकारें खुद को असहाय महसूस कर रही हैं। ऐसे में देश के नामी डॉक्टरों ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि देश में कोरोना की चैन को तोड़ने है तो लॉकडाउन ही विकल्प है।
भारत में मेदांता अस्पताल चेन के अध्यक्ष, कार्डियोवास्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन नरेश त्रेहन समेत अन्य डॉक्टरों ने कहा है, कोरोना वायरस के नए रूप को रोकने का मजबूत तरीका जल्द से जल्द लॉकडाउन लगाना है। डॉक्टरों का कहना है, जिस तरह से महाराष्ट्र ने एक निर्णय लिया है, दूसरे राज्यों को भी तेजी से कदम उठाना चाहिए क्योंकि समय बहुत कीमती है। स्थिति भयावह होती जा रही है। वायरस के विभिन्न नए वैरियंटों ने दोगुनी गति से कोरोना का प्रसार किया है।