Lockdown News देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सभी राज्यों में टेस्टिंग और स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी पाबंदियां बढ़ी दी हैं. इस क्रम में हरियाणा में कल गुरुवार से बाजारों को शाम 6 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया गया है.
राज्य में कोरोना बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है. हरियाणा में ओमिक्रॉन के मामले में भी सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने स्पष्ट गाइडलाइंस जारी की हैं कि कल गुरुवार से जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानदार शाम 6 बजे तक दुकान बंद दें.