Lokayukt Trap सिंगरौली जिले में एक बार फिर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही हुई है, जहाँ पर 12000 रूपये की रिश्वत लेते एक अधिकारी असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है. रिश्वतखोर पर यह कार्यवाही रीवा लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर की है.जानकारी के मुताबिक आरोपी ने आवेदक उमेश कुमार साहू निवासी सीधी विभाग में एनसीएल दुधिचुआ प्रोजेक्ट में लगी वाहन जीप के बिल राशि ₹480000 रुपए एवं 36000 सिक्योरिटी मनी निकालने के एवज में रकम माँगी थी.
आवेदक उमेश इंटरप्राइजेज का संचालक है. वही आरोपी -अभिषेक त्रिपाठी असिस्टेंट मैनेजर, दुधिचुआ प्रोजेक्ट , नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड एनसीएल जयंत सिंगरौली के पद पर पदस्थ था.
ट्रेप दिनांक – 29.12.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 12000/
घटना स्थल – आरोपी का सिंगरौली एनसीएल स्थित शासकीय आवास