HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukt Trap बिल पास करने मांगी 17 हजार की रिश्वत, 15 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया इंजीनियर

Lokayukt Trap बिल पास करने मांगी 17 हजार की रिश्वत, 15 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सब इंजीनियर

Lokayukt Trap जबलपुर लोकायुक्त ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए छिंदवाड़ा जिले की नगर परिषद हर्रई के इंजीनियर सतीश डेरिया ₹15000 की रिश्वत लेते पकड़ा।

लोकयुक्त के अनुसार आवेदक द्वारा साधना हार्डवेयर हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 माह पूर्व कराया गया जिसका करीब ₹37000 का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था जिस जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा ₹17000 की रिश्वत की मांग की गई शिकायत सत्यापन उपरांत आज उपयंत्री को ₹15000 रिश्वत लेते कार्यालयीन कक्ष, नगर परिषद हर्रई में पकड़ा गया । इस दौरान ट्रैप दल सदस्य-निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button