Lokayukt Trap पुलिस के चौकी प्रभारी को लोकायुक्त सागर की टीम ने 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। यह पन्ना जिले की हरदुआ चौकी है। यहां के प्रभारी ने धारा बढ़ाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। चौकी प्रभारी का नाम हरिराम उपाध्याय है।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक भज्जू अहिरवार से चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय ने प्रकरण में धारा बढ़ाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त सागर में मामले की शिकायत की।
आज लोकायुक्त टीम ने ट्रेस कर कार्यवाही की घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि चौकी प्रभारी लम्बे समय से यहां पर जमे हुए हैं और आज आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने ट्रेस की कार्यवाही करते हुए उन्हें 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार किया वही आगे की कार्यवाही की गयी। 2 तारीख को आवेदन दिया गया था और बताया गया था कि चौकी प्रभारी ₹20 हजार रुपए मांग रहे हैं। जांच के दौरान मामला सही पाया