HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukta Jabalpur: जबलपुर में लोकायुक्त के नए SP बने संजय साहू

Lokayukta Jabalpur: जबलपुर में लोकायुक्त के नए SP बने संजय साहू

जबलपुर। सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ योजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जबलपुर में लोकायुक्त के नए एसपी संजय साहू ने सोमवार को पदभार संभालने के दौरान कही। उन्होंने उज्जैन स्थानांतरित लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से पदभार ग्रहण किया।

संजय साहू पूर्व में जबलपुर में सीएसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। एसपी साहू ने कहा कि दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कराते हुए भ्रष्टाचार के आरोपितों को कोर्ट से सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्हाेंने कहा कि जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट व छिंदवाड़ा जिले के नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि लोकायुक्त कार्यालय के लिए शासन द्वारा जमीन का आवंटन किया जा चुका है। प्रयास किए जाएंगे की कार्यालय के लिए उक्त भूमि पर भवन का निर्माण समय रहते पूरा कराया जा सके। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी साहू ने अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button