HOMEMADHYAPRADESH

Loot गिरोह बना कर लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त, कटनी पुलिस की बड़ी सफलता

Loot गिरोह बना कर लूट करते लुटेरे गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त, कटनी पुलिस की बड़ी सफलता

Loot in Katni राहगीर व पटवारी से लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। आज कन्ट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने पूरा घटनाक्रम मीडिया को बताया।

थाना बडवारा अंतर्गत विगत दिनांक 29/12/22 को प्रार्थी सुरेश सिंह गौड पिता फूल सिंह गोंड उम्र 50 साल नि. दडौरी थाना बडवारा को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुडहेरा यात्री प्रतीक्षालय के आगे कांटी रोड पर रास्ता रोककर सुरेश सिंह की मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की नई छीन छीनने की शिकायत पर थाना बडवारा में अप. क्र. 18/23 धारा 341,392 ताहि पंजीबंध्द किया गया था। इसी तरह  दिनांक 03/01/23 को प्रार्थी अजय सिंह पिता मुंकुंदी सिंह राठौर उम्र 35 साल नि ग्राम छाता थाना बडवारा कटनी को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा देवराखुर्द मुडहेरा भटिया के पास रास्ता रोककर चाकू से मारपीट कर मोटर साईकिल स्पेलडर व 2000 रूपये छीन लिये थे जिस पर थाना बडवारा में अप. क्र. 12/23 धारा 341,394 ताहि पंजीबंध्द किया गया था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील जैन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी के मार्गदर्शन में लूट, डकैती की गंभीर घटना के आरोपियो की धरपकड हेतु थाना प्रभारी बडवारा उप निरी अंकित मिश्रा एव थाना प्रभारी एनकेजे उप निरी सिध्दार्थ राय के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश दौरान जिले के समस्त निगरानी बदमाशो कई जगह में दाबिश दी गयी पता तलाश दौरान मुखविर की प्राप्त सूचना पर संदेही रितिक उर्फ छंगा निषाद से पूछतांछ करने रितिक उर्फ छंगा निषाद दिनांक 03/01/23 को की गयी घटना को अपने साथियो अंकित डुमार, प्रिंस कोल, उजाला सिंह उर्फ साहिल , के साथ घटना करना स्वीकार किया।

रितिक उर्फ छंगा निषाद दिनांक 29/12/22 को की गयी घटना को अपने साथियो अंकित डुमार , प्रिंस कोल , उजाला सिंह उर्फ साहिल के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया।

आरोपियो से घटना में प्रयुक्त स्कूटी जूपीटर एमपी 21 एस 3844 , एक लाल सफेद रंग की विकांता मोटर साईकिल क्र. एमपी 21 एमजे 6924 , दो बटनदार लोहे का चाकू एव 06 मोबाईल फोन जप्त किये गये है। तथा घटना में लूट की हुयी मोटर साईकिल स्पेंलडर मोटर साईकिल एमपी 21 एमडी 1741 , काली रंग की नई पल्सर मोटर साईकिल तथा 1900 रूपये ,कुल मसरूका लगभग 02 लाख रूपये जब्त हुआ।

इस राजफाश में निरी. संजय दुबे, थाना प्रभारी बडवारा उप निरी अंकित मिश्रा , थाना प्रभारी एनकेजे उप निरी सिध्दार्थ राय , उप निरी लेख सिंह , उप निरी के के सिंह, उप निरी दिनेश करौसिया, सउनि कप्तान सिंह , सउनि प्रदीप जाटव , सउनि दिनेश सिंह, प्रआर वीरेन्द्र सिंह , वीरेन्द्र तिवारी, पुष्पराज सिंह, अनिल सेंगर, प्रआर लालू यादव , प्रआर नितिन जयसवाल ,आर अभय यादव , आर राजकुमार , आर नंद किशोर , आर वकील यादव ,प्रआर शशिकांत करौसिया, आरिफ हुसैन , आर चंद्रेश सिंह, सुजीत रजक, सतेन्द्र , अजय एव प्रशांत की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button