Looteri Dulhan। क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो साल से फरार एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। लुटेरी दुल्हन Looteri Dulhan का पूरा गिरोह है। इस गिरोह के बाकी सदस्य फिलहाल फरार है। पुलिस लुटेरी दुल्हन से पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक कालापीपल मंडी निवासी कांता प्रसाद नाथ ने शिकायत की थी कि वह शादी के लिए युवती की तलाश कर रहे थे। तब उनको हिंदू सिंह नाम का व्यक्ति मिला था, उन्होंने उनको अच्छी लड़की से शादी करने की बात कही थी। उसने उन्हें दिनेश पांडे से मिलवाया। उससे मुलाकात कर उसने भरोसा दिलाया कि वह अच्छी और योग्य युवती से उनकी शादी करा देगा। इसके बाद उसने कांता प्रसाद नाथ के पिता को आनंद नगर इलाके में पूजा उर्फ रिया नाम की युवती से मिलवाया। युवती उनके पिता को पसंद आ गई थी। शादी कराने के लिए दिनेश पांडे ने करीब 85 हजार रुपये की मांग की। उस समय हिंदू सिंह, तेज प्रताप, पूजा उर्फ रिया उर्फ सुल्ताना साथ में थी। उसके बाद 85 हजार रुपये शादी करने के लिए दिनेश पांडे को दे दिए। उसके बाद सीहोर में कांता प्रसाद से शादी कराई गई। शादी के बाद वह उसे लेकर कालापीपल मंडी आ गए।