Lumpy Skin Disease: लंपी स्किन डिजीज से पंजाब में हजारों पशु प्रभावित, खरीदे गए 66000 से ज्यादा टीके

Lumpy Skin Disease: लंपी स्किन डिजीज से पंजाब में हाहाकार, सरकार ने खरीदे 66000 से ज्यादा टीके

Cattle Disease in Punjab: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में मवेशियों (Cattles) में लंपी त्वचा रोग (Lumpi Skin Disease) के प्रसार की रोकथाम के लिए हैदराबाद (Hyderabad) से बकरी के चेचक के टीके (Vaccine) की 66,000 से अधिक खुराकें खरीदी हैं. पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljeet Singh Bhuller) ने रविवार को कहा कि यह टीके स्वस्थ पशुओं को निशुल्क लगाए जाएंगे. लंपी त्वचा रोग कैप्रीपोक्स वायरस के कारण होता है, जो गायों और भैंसों को संक्रमित करता है.

इस रोग के संक्रमण के चलते जानवर का वजन घटने लगता है और दूध की मात्रा कम होने के साथ-साथ बुखार और मुंह में घाव हो सकते हैं. कुछ मामलों में इसके कारण रोगग्रस्त पशुओं की मौत भी हो जाती है. पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह इस बीमारी के प्रकोप की चपेट में हैं. शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में पिछले एक महीने में लंपी त्वचा रोग के कारण 400 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है और लगभग 20,000 संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर गाय हैं.

Exit mobile version