माधवनगर पुलिस ने अपहृत बालक, बालिका एवं गुम व्यक्तियों सहित 07 को किया दस्तयाब
कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर पुलिस द्वारा लगातार अपहृता/अपहृत बालक/बालिका एवं महिला/पुरूषों की अभियान चलाकर तलाश पतासाजी की जाकर दस्तयाबी पश्चात् उनके माता पिता/परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
विवरण:- 1- 16 वर्षीय बालिका निवासी शिवराजपुर चौकी निवार की दिनांक 26.03.24 के सुबह घर में बिना बताये अन्यत्र चली गई थी जिसे पुलिस द्वारा जबलपुर शहर से खोजबीन कर दिनांक 26.04.24 को दस्तयाब किया गया जाकर बालिका के परिजनों के सुपुर्द किया गया। 2- दिनांक 22.04.24 की गुमषुदा 16 वर्ष 04 माह की बालिका निवासी बंगला लाईन की जो कि घर से बिना बताये राजस्थान चली गई थी जिसे माधवनगर पुलिस द्वारा दिनांक 24.04.24 को कोटा राजस्थान से दस्तयाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया। 3- दिनांक 26.04.24 का गुमषुदा 17 वर्षीय बालक निवासी कैम्प माधवनगर का जो कि बिना बताये कही चला गया था जिसे माधवनगर पुलिस द्वारा कटनी शहर से तत्काल खोजबीन कर दिनांक 02.05.24 को दस्तयाब किया गया है। 4- दिनांक 05.05.24 की गुमषुदा 14 वर्षीय बालिका निवासी बंगला लाईन को माधवनगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कटनी शहर के पार्क से दिनांक 06.05.24 को दस्तयाब किया गया है। 5- दिनांक 27.02.2023 से गुमषुदा 24 वर्षीय महिला जो बिना बताये घर से बाहर चली गई थी जिसे जबलपुर शहर से दिनांक 08.05.24 को दस्तयाब किया गया। 6- दिनांक 28.10.23 से गुमषुदा 18 वर्षीय महिला जो बिना बताये घर से कही चली गई थी जिसे दमोह जिला से दिनांक 08.05.24 को दस्तयाब किया गया। 7- दिनांक 30.04.24 की गुमषुदा 21 वर्षीय महिला जो कि घर से बिना बताये कही चली गई थी जिसे 48 घण्टे के अन्दर कटनी शहर से खोजबीन कर माधवनगर पुलिस द्वारा दिनांक 02.05.24 को दस्तयाब किया गया।
दस्तयाबी में सराहनीय कार्य निरीक्षक अनूप सिंह, उनि प्रतिक्षा सिंह, उनि दुर्गेष तिवारी, उनि महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी, सउनि शषि भूषण सिंह, प्र.आर. 60 दानबहादुर, प्र.आर. आकेष तिवारी, आरक्षक 636 पंकज यादव, आरक्षक 707 अमित पाण्डेय, आरक्षक नीरज दुबे, आरक्षक अरविंद कुषवाहा की अहम भूमिका रही।