कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर और उनकी पुलिस टीम ने एक अहम जिम्मेदारी निभाई। दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को चुनरी यात्रा के दौरान एक आठ वर्षीय बच्ची, जो अपनी बड़ी बहन के साथ आई थी, भीड़ में खो गई और शांति नगर चौक पर भटकती हुई मिली।
माधवनगर पुलिस टीम, जो यात्रा के दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही थी, ने बच्ची को शांति नगर चौक पर रोते हुए पाया। तत्परता से बच्ची को अपनी देखरेख में लेकर, पुलिस अधिकारियों ने उससे बातचीत की, जिसमें बच्ची ने अपनी पहचान और घटना की जानकारी दी। बच्ची ने बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड, माधवनगर की निवासी है और अपनी बहन के साथ चुनरी यात्रा में आई थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण दोनों अलग हो गए।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची के परिवार से संपर्क किया और उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द किया। इस प्रयास में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, नीरेंद्र गौतम, और धीरेंद्र गौतम का विशेष योगदान रहा।
बच्ची के सुरक्षित घर पहुँचने पर उसके परिवार ने पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के प्रति आभार प्रकट किया। माधवनगर पुलिस की इस सराहनीय पहल ने नगरवासियों के बीच सुरक्षा और विश्वास का भाव और भी अधिक मजबूत किया है।