HOMEKATNIMADHYAPRADESH

थाना माधवनगर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल किया बरामद

कटनी। कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवं पुलिस टीम ने दो बालिकाओं को सकुशल खोज निकालने में मिली सफलता।

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना माधवनगर क्षेत्र की निवासी कुशवाहा के द्वारा दिनांक 15/05/2024 को थाना उपस्थित होकर अपनी सौतेली बेटियों (उम्र क्रमश 14 वर्ष एवं 9 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादिया ने बताया कि दोनों बच्चियां रात्रि में घर से बिना बताए कहीं चली गई थीं। इस मामले पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्चियों को तलाशने हेतु विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चियों की तलाश के दौरान परिवारजनों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और अन्य संभावित स्थानों पर विस्तृत जांच की। अंततः दोनों बच्चियों को धरवारा से सकुशल बरामद किया गया।

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग बच्चियां अपनी सौतेली मां के व्यवहार से परेशान होकर बिना बताए घर छोड़कर अपने परिजनों के पास धरवारा चली गई थीं। वहां उन्होंने लगभग 7 महीने बिताए। बच्चियों ने स्पष्ट किया कि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बहलाकर या फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया था।

इस मामले में थाना माधवनगर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर, परिवार को परामर्श दिया और बच्चों की सुरक्षा व मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने हेतु उचित सुझाव दिए।

थाना प्रभारी माधवनगर ने आमजन से अपील की है कि यदि परिवार में किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस एवं परामर्श केंद्रों से संपर्क करें। बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

Related Articles

Back to top button