HOMEKATNIMADHYAPRADESH

थाना माधवनगर पुलिस द्वारा बड़ी चोरी का किया खुलासा, आरोपियों से लगभग साढ़े पांच लाख रूपये के बरामद किये गये सोने चांदी के जेवरात

कटनी।  अभिजीत कुमार रंजन पुलिस धीक्षाक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति, पुलिस अधीक्षक कटनी एवं श्रीमती ख्थाति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकर के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा थाना माधवनगर अंतर्गत घटित बड़ी चोरी का पर्दाफांस कर 03 चोरों से लगभग सवा पांच लाख रूपये के सोने- चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना विवरण

जगदीश प्रसाद उरमलिया पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम् खजुरी बडखेरा थाना माधवनगर ने बताया कि दिनांक 12.05.2024 की रॉत्रि 1:00 बजे से 06:00 बजे के बीच ग्राम खजुरी के घर की अलमारी से सोने – चांदी के जेवरात सहित नगद 40,000 रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये हैं। रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में मामला पजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के हरसंभव प्रयास किए गए। चोरी के अज्ञातनआरोपियों की पतासाजी के अनुक्रम में भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों के माध्यम से संदेहियों से पूर्ण व्यावसायिक दक्षता के साथ पूंछतांछ की गई, जिसमें क्रमशः सुग्रीव उर्फ पटेल, निवासी परसवारा थाना बरही, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली, अशोक कुशवाहा निवासी भेडा तेवरी थाना स्लीमनाबाद द्वारा चोरी की घटना किया जाना
स्वीकार किया गया।

आरोपियों से पुछताछ के दौरान कटनी एवं समीपवर्ती जिलों मैहर, सतना में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है, उनके आपराधिक रिकार्ड भी हैं।

आरोपियों के नाम:-
1. सुग्रीव उर्फ पप्पू पटैल निवासी परसवारा थाना बरही जिला कटनी
2. मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली जिला कटनी
2. अशोक कुशवाहा निवासी भेडा तेवरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी

बरामद मशरूका :-

सोने का 1 पेन्डेंल; 1 सोने की अंगूठी, 7 सोने की चुड़ियां, 1 सोने की चेन, 1 सोने का मंगलसूत्र एवं चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की गई, जिनका बाजार मूल्य क्रीब 5,25,000 रुपये है।

मुख्य भूमिका:- निरीक्षक अनूप सिंह ठाकृर, थाना प्रभारी माधवनगर उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, चौकी प्रभारी निवार, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, सउनि मनोज, प्र.आर. कमलेश, प्रआर. लालजी यादव, प्र.आर. अजीत, प्र. आर. भुवनेश्वर बागरी, प्र.आर. गौरव, प्र.आर. देवेश, आर. शिव कुमार, आर. राजेन्द्र, आर. सुभाष यादव, आर. महेश चौधरी, आर. रणविजय सिंह, आर. रामचरण वर्मा, आर. अभय यादव इन सभी की सराहनीय भूभिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा नगद इनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button