Madhya Pradesh Rain Alert: नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से विभिन्न जिलाें में रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक बुधवार-गुरुवार काे जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागाें के जिलाें में अच्छी वर्षा हाेने की संभावना है। शेष जिलाें में दाेपहर के बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश में भारी वर्षा का दौर 27 जून के आसपास शुरू हाेने के आसार हैं। उधर मंगलवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खंडवा में 43, खरगाेन में 23, उज्जैन में 20, टीकमगढ़ में 15, धार में सात, इंदौर में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि अभी भी दक्षिण-मानसून चंबल संभाग के जिलाें के अलावा, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन एवं आगर जिलाें में नहीं पहुंचा है। मंगलवार काे मानसून की उत्तरी सीमा पाेरबंदर, बड़ौदा, शिवपुरी, रीवा, चुर्क से हाेकर गुजर रही है। हालांकि मानसून मप्र के 80 प्रतिशत क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण तापमान बढ़ते ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला बना हुआ है। इस तरह की स्थिति अभी बनी रहेगी। 27 जून से प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है।