मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ता पुनरीक्षित कर सातवां वेतनमान के अनुसार प्रदान करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के द्वारा 15 जुलाई को राज्य शासन के कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ता पुनरीक्षित कर सातवां वेतनमान के अनुसार प्रदान करने बावत मुख्यमंत्री महोदय के नाम से जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था।
जिस पर कलेक्टर कार्यालय से उचित निराकरण बावत संघ के पत्र को संज्ञान में लेकर सचिव, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखा गया है जिसका संघ हार्दिक आभार व्यक्त करता है एवं कटनी विकास खंड के अंतर्गत प्राईमरी मिडिल स्कूलों में कार्यरत रसोइया बहनों के अप्रैल जून जुलाई माह के मानदेय के भुगतान हेतु माननीय जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा को पत्र लिखकर व मौखिक चर्चा कर निराकरण करने हेतु अनुरोध किया गया है जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।