कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 20 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी कटनी को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के नाम से नियमित आकस्मिक अंशकालीन आउट सोर्स कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे मांगे नियमित भ्रत्य की समयमान वेतनमान विसंगति दूर करना, नियमित भ्रत्य संवर्ग को अन्य संवर्गो के लोक सेवकों की तरह वरिष्ठता योग्यता के आधार पर उच्च पद का प्रभार दिया जाएं, आकस्मिक निधी भ्रत्य को नियमित पद स्थापना मे किया जाय, स्कूलों में कार्यरत नियमित भ्रत्य से साफ सफाई झाड़ू पोंछा के कार्य जी कि उसके पदीय दायित्व कार्य के अंतर्गत नही आता है इस संबध में उचित निर्देश आदेश जारी करने, अंशकालीन भ्रत्य को कलेक्टर दर या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारि बनाना, 05 दिवस के अंतर्गत कार्यालय संचालित हो रहे हैं किन्तु स्कूलों में कार्यरत भ्रत्य संवर्ग को शनिवार अवकास का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि लिपिक संवर्ग को मिल रहा है जो कि भेदभाव पूर्ण अनुचित है, स्कूलों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों को अवकाश बोनस ओवर टाइम का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
संघ की उक्त ज्ञापन को सौंपने में प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय गौतम सौरभ सिंह सचिव जिला महामंत्री मनोज श्रीवास धर्मेंद्र नीलेश पौराणिक हरीश बेन अजीमुद्दीन शाह मनोज दाहिया प्रभु द्विवेदी रामनरेश यादव तेजभान सदानंद हमीद कमलेश राजेश विश्वकर्मा शत्रुघन सतीश पटेल बलराम सिंह राकेश पांडे ज्ञानेन्द्र पांडे नरेश रामलोचन आशा वर्षा रत्ना ज्योति ललिता उषा खुशबू अमर प्रदीप उपस्थित रहे हैं।