HOMEराष्ट्रीय

Mahangai Bhatta: DA कर्मचारियों के 11 फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ोतरी को शिवराज कैबिनेट की मंजूरी

Mahangai Bhatta: DA In Mp

MP DA Hike Latest Updates:। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक “वंदे मातरम” के गान के साथ आरंभ हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश में पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू की जाएगी। कर्मचारियों को अप्रैल से 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (यानी अब 31 फीसदी) दिया जाएगा। राम वन गमन पथ योजना के क्रियान्वयन का काम और संस्कृति विभाग देखेगा। निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5 -5 पदों की स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई।

7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि तय, 34 फीसदी हो जाएगा DA, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

Mahangai Bhatta: DA

इसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश में पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू की जाएगी। कर्मचारियों को अप्रैल से 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (यानी अब 31 फीसदी) दिया जाएगा। राम वन गमन पथ योजना के क्रियान्वयन का काम और संस्कृति विभाग देखेगा। निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5 -5 पदों की स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई।

Related Articles

Back to top button