Maharashtra Crisis Live महाराष्ट्र का सियासी संकट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को शिंदे गुट की याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें 16 बागी विधायकों को अयोग्य ढहराए जाने वाले नोटिस को चुनौती दी गई है। शिवसेना की ओर से कांग्रेस नेता अभिषेकमनु सिंघवी पेश होंगे। वहीं शिवसेना आज शक्ति प्रदर्शन करेगी। दूसरी ओर संजय राउत की धमकियों का सिलसिला जारी है। वे कई बार कह चुके हैं कि बागी विधायक मुंबई आएंगे तो उनके खिलाफ शिवसैनिक कार्रवाई करेंगे। इसके बाद एकनाथ शिंदे समेत तमाम बागी विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा भी अहम हो गया है। यहां पढ़िए महाराष्ट्र संकट से जुड़ी 27 जून, सोमवार की हर अपडेट
एकनाथ शिंदे ने की राज ठाकरे से बात: 40 से अधिक विधायकों को लेकर गुवाहाटी की होटल में डटे एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की। हालांकि इसे शिष्टाचार फोन कॉल बताया जा रहा है क्योंकि राज ठाकरे की एक सर्जरी हुई है और इसके बाद वे अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच इस बातचीत के दूसरे मतलब भी निकाले जा रहे हैं।