Manappuram Gold Finance Robbery कटनी के इतिहास में सबसे बड़ी लूट का पुलिस ने 24 घण्टे में राजफाश कर 2 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दोनो बिहार के रहने वाले हैं । इन लुटेरों ने 3 अन्य बदमाशों के शामिल होने की जानकारी दी जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए लुटेरों में एक का नाम शुभम तिवारी निवासी पटना बिहार जबकि दूसरे का नाम अंकुश साहू उर्फ विवेक निवासी बक्सर बिहार हैं।
हालांकि अभी पुलिस को लूटा गया सोना बरामद करने में सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन सभी आरोपियों की पहचान होने के कारण अब पुलिस जल्द ही लूटा गया 17 किलो सोने के आभूषण तथा नगदी रुपये बरामद करने में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार 2 आरोपियों से बारीकी से की गई पूछताछ में घटना घटित करना स्वीकार किया एवं अपना नाम शुभम तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 24 साल नि. पटना बिहार एवं अंकुश साहू उर्फ विवेक पिता अनिल कुमार साहू उम्र 25 साल नि. बक्सर बिहार का होना बताया । उन्होने अपने साथियों अखिलेश उर्फ विकास उर्फ जॉन निवासी वैशाली बिहार, अर्जुन उर्फ पीयूष उर्फ आयुष जयसवाल नि. पटना, मिथिलेस उर्फ धर्मेन्द्र पाल नि. बक्सर एवं अमित सिंह उर्फ विक्कू नि. हॉजीपुर वैशाली के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा अभी तक वारदात में बैंककर्मी की लूटी गई मो.सा. हीरो सी.डी. डीलक्स एम.पी. 21एम.एस. 3192 एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल कमांक एम.पी. 21 एम.जे. 4674 एवं मो.सा.क. एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, लूट के नगदी में से 10-10 हजार रूपयें तथा घटना के समय पहने कपडे एवं जूते बरामद किया गया ।
जिनका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाने हेतु पुलिस की 12 टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की जा चुकी है। अति. पुलिस महानिदेशक महोदय जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा के द्वारा 24 घंटे के अंदर दिन दहाडे बैंक डकैती के र्दुदांत अपराधियों की गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में शामिल कटनी पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी / सूचना पर 30-30 हजार रूपयें के ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन भा.पु.से. के नेतृत्व में कटनी पुलिस द्वारा विगत दिवस बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस लिमिटेड कटनी में दहाडे हुई डकैती का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की गई । उक्त सनसनीखेज घटना में दिनांक 26.11.22 को सुबह करीब 10.30 बजे बरगवां कटनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड में 06 अज्ञात नाकाबपोश हथियार बंद आरोपियों द्वारा बैंक मैनेजर एवं बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को कट्टा अडाकर बैंक के लॉकर में रखे नगदी 3,56842/- रू (तीन लाख छप्पन हजार आठ सो बयालीस रूपये) एवं बैंक में ग्राहकों के गिरवी रखे सोने के आभूषणों को लूट कर भागने की रिपोर्ट सहायक बैंक मैनेजर अमर सोधिया द्वारा किये जाने पर थाना रंगनाथनगर में अप.क. 336/22 धारा 395 भादवि का अपराध कायम किया गया । सूचना पर तत्काल स्वंय पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन, भा.पु.से., अति. पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया, प्रभारी सी.एस.पी. कटनी श्रीमती मोनिका तिवारी के साथ थाना प्रभारी रंगनाथनगर, कोतवाली, माधवनगर, कुठला, एन.के.जे. सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डाग स्काट के द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण जानकारियों एवं साक्ष्य एकत्र किया जाकर तत्काल पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. सुधीर सक्सेना एवं अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार को घटना वारदात से अवगत कराया गया । जिन्होने कटनी जिले के सभी सरहदी एवं आस-पास के जिलों के समस्त थानों में बैंक डकैती कर भागे हथियारबंद नाकाबपोश डकैतों की पतासाजी हेतु नाकाबंदी एवं चैकिंग प्रारंभ कर दी गई । साथ ही बैंक एवं कटनी नगर के मार्गों पर लगे सी.सी.टी. कैमरों से मोटर साईकिल से भागते हुयें, आरोपियों के फुटेज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिये गये, जो पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया वाले मोटरसाईकिल सवार आरोपी ग्राम दशरमन के पास मझगवां से कुण्डम जिला जबलपुर की ओर जाते हुयें देखे गये है । कटनी से जबलपुर, मण्डला, डिण्डोरी एवं बिलासपुर के पुलिस अधीक्षकों को उक्त हुलिया वाले भाग रहे बदमाशों की जानकारी देकर सभी मार्गो पर पुलिस की नाकाबंदी शुरू करा दी गई, जिसके परिणामस्वरूप कुण्डम (जिला जबलपुर) से निवास जिला मण्डला के सनुसान रास्ते से दो मोटरसाईकिल से भाग रहे संदेहियों को थाना निवास पुलिस के द्वारा अपने बल के साथ पीछा किया गया, जो आस-पास के अनेकों रास्तों का फायदा उठाकर एक मोटरसाईकिल से भागे किन्तु दूसरी अन्य मोटर साईकिल नंबर एम. पी. 17 एम.एस. 8276 से दो संदिग्ध पकडे गये। इन संदेहियों का पीछा करते हुये कटनी पुलिस भी थाना निवास पहुॅच गई, संदेहियों ने प्रारंभ में कटनी पुलिस एवं निवास पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अपनी टीम के साथ जिला जबलपुर के थाना कुण्डम, जिला डिण्डौरी, जिला अनूपपुर एवं थाना निवास क्षेत्र में रात्रि कैम्प कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।