HOMEKATNIMADHYAPRADESH

शहर में संचालित स्पा सेंटरों की समूचित जांच कराना आवश्यक – मनीष पाठक

स्पा सेंटर प्रारंभ करनें हेतु आवश्यक दस्तावेजों का हो परीक्षण,पुलिस विभाग एवं नगरपालिक निगम,कटनी की संयुक्त जांच कमेटी गठित कर कार्यवाही की जाना अति आवश्यक

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत विभिन्न स्थानों पर स्पा सेंटर संचालित है। स्पा सेंटर की अनैतिक गतिविधियों के संबंध में लगातार दैनिक समाचार पत्रों में भी खबर प्रकाशित हो रही है, स्पा सेंटरों की खबरों से कटनी की छवि धूमिल हो रही है । विषय की गंभीरता को देखते हुए निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें शहर में संचालित स्पा सेंटरों की संयुक्त जांच कमेटी गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु आयुक्त को पत्र लिखते हुए प्रतिलिपि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कटनी को प्रेषित की है ।

 

स्पा सेंटरों को प्रारंभ करनें हेतु अनिवार्य दस्तावेंजों एवं मापदण्डों का परीक्षण आवश्यक

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के अनुसार शहर में संचालित सभी स्पा सेंटरों की जांच कराया जाना अति आवश्यक हो गया है । शहर के स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की खबरें आए दिन सुननें में आ रही है,यह एक जांच का विषय है। । स्पा सेंटरों को संचालित करनें हेतु स्पा सेंटरों के संचालकों द्वारा म.प्र.शासन से लायसेंस प्राप्त करनें के प्रावधानों का पालन किया गया है,या नही यहा जानना जरुरी होने के,साथ ही अनाधिकृत रुप से संचालित स्पा सेंटरों को जांच उपरांत सील करनें की कार्यवाही होना अति आवष्यक है ।

 

पुलिस विभाग एवं नगरपालिक निगम,कटनी की संयुक्त जांच कमेटी हो गठित

निगमाध्यक्ष श्री पाठक का कहना है कि स्पा सेंटर की अनैतिक गतिविधियों के संबध में पुलिस विभाग एवं नगरपालिक निगम,कटनी की संयुक्त जांच कमेटी का गठन किया जावे । शहर में संचालित सभी स्पा सेंटरों की सूची होना आवश्यक है,सूची अनुसार नगरीय सीमाक्ष्ेत्र में संचालित स्पा सेंटरों द्वारा लायसेंस प्राप्त करनें हेतु प्रक्रिया का पालन किया गया है या नही इन जैसे सभी बिन्दुओं पर कडाई से जांच कराते हुए दोषी पाए जाने की स्थिति में अवैध रुप से संचालित स्पा सेंटरों को सील कर संचालक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जावे । साथ ही की गई कार्यवाही से अद्योहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराया जावे ।

Related Articles

Back to top button