HOMEKATNIMADHYAPRADESH

नि-क्षय शिविर को सफल बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें – मनीष पाठक

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर का आयोजन नगरपालिक निगम कटनी में सम्पन्न

कटनी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगरपालिक निगम कटनी के एम.आई.सी हाल पहुंच कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर में दिलाई सपथ, कराया परीक्षण, जनप्रतिनिधि,जिला क्षय अधिकारी सहित नगरपालिक निगम कटनी के अधिकारियों कर्मचारियों की रही उपस्थिति । श्री पाठक नें कहा कि,हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अक्सर गंभीर समस्याओं के समाधान और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में जनभागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया जाता हैै । प्रधानमंत्री जी ने इस बीमारी को खत्म करने के वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले यानी 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि,टीबी, जिसे कभी लाइलाज माना जाता था, अब केन्द्र सरकार के सघन और समर्पित प्रयासों से समाप्ति के करीब है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) का मकसद, टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करना है,इस अभियान के ज़रिए, टीबी से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों को पोषण, निदान, और व्यावसायिक सहायता दी जाती है,भारत सरकार ने 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है,इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, निदान, इलाज, और सहायता सेवाओं को केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है,टीबी से जुड़े भ्रमों को दूर करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने पर ज़ोर दिया जा रहा है,इलाज के लिए सरकार की तरफ़ से टीबी रोगियों को नि-क्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के तहत 3,000 से 6,000 रुपये तक का पोषण समर्थन प्राप्त होता है साथ ही टीबी से जुड़ी जानकारी के लिए, टोलफ्री नंबर 1800-11-6666 पर कॉल किया जा सकता है। आयोजित शिविर में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों नें कराया परिक्षण ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें आमजन से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ 100 दिनों में टीबी की व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग, जाँच, उपचार और जन-जागरूकता को सुनिश्चित करनें की अपील की है। साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देनें की बात कही ।

इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य श्री शशिकांत तिवारी,एम.आई.सी सदस्य श्री गोविंद चावला,प्र.कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा,प्र.सहा.यंत्री श्री आदेश जैन,उपयंत्री श्री जे.पी.बघेल, श्री राज किशोर यादव,श्री सुनील पाठक,श्री दीपक पटेल,श्री संदीप पाठक सहित जिला चिकित्सालय से डॉ.शैलेन्द्र दीवान जिला क्षय अधिकारी ,श्री राम सरावगी मीडिया सहायक,श्री विमल चौहान रेडियो ग्राफर की उपस्थिति रही ।

Show More
Back to top button