34km का बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Alto 800 की नई फीचर्स वाली कार
34km का बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Alto 800 की नई फीचर्स वाली कार
34km का बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Alto 800 की नई फीचर्स वाली कार बताया जा रहा की अब ये कार आटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज फोर व्हीलर निर्माता कंपनी Maruti अपनी एक और नई गाड़ी मार्केट में लाने की तैयारी में जुट चुकी है। Maruti जल्द ही आधुनिक स्पेसिफिकेशन और 34 km प्रति लीटर के माइलेज के साथ में आने वाली अपनी नई गाड़ी मार्केट में पेश के जाएगी।जो धासू फीचर्स और बेस्ट स्पेसिफिकेशन भी दिखाई देंगे।Maruti Alto 800 धाकड़ engine के साथ में दिखाई देंगे।
New Maruti Alto 800 Car Features
मार्केट में सबसे कम कीमत में आ रही Maruti Alto 800 कार जाने क्या है फीचर्स Maruti Alto 800 करा के तगड़े फीचर्स के साथ में नई गाड़ी को लेने वाले ग्राहकों के लिए वर्ष 2024 में मारुति की ये नई Car सबसे जबरदस्त विकल्प भी साबित कराया जायेगा। मारुति अपनी ये नई गाड़ी को फूल डिजिटल फीचर्स के साथ में पेश की जाएगी। जिसमे आपको सेफ्टी फीचर्स भी बहुत ही जबरदस्त दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े:- एक दम नये अंदाज मे मार्केट मे सबके सामने मटकने आ रही New Royal Enfield updated look Bike
New Maruti Alto 800 Car Mileage
Maruti Alto 800 कार के माइलेज की क्षमता की बात करें तो आपको माइलेज भी बहुत ही जबरदस्त दिखाई देगा। मारुति की ये गाड़ी अपने आप में बहुत ही खास होने वाली है। Maruti Alto 800 कार को धासू engine भी पेश कराया जायेगा। नई कार के अंदर अब ये कंपनी 991 cc के शानदार engine का भी उपयोग किया जायेगा।Maruti Alto 800 लगभग 1 लीटर में 34 km का माइलेज देने में भी सफल होगी।
34km का बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Alto 800 की नई फीचर्स वाली कार
New Maruti Alto 800 Car kimat
Maruti Alto 800 कार के रेज की बात करे तो मारुति की ये गाड़ी बहुत ही शानदार होने जा रही है। कंपनी की और से अभी भी आने वाली गाड़ी की रेंज को लेकर घोषणा नहीं की गई है। Maruti Alto 800 Car को मार्केट में 4 लाख तक के बजट सेगमेंट के साथ में पेश की जाएगी। इतनी सी कीमत में फीचर्स भी मिलेंगे जबरदस्त Maruti Alto 800 कार में।
कीमत बस 3.54 लाख
मारुति की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है. कार को बंद किए जाने के साथ, ऑल्टो K10 अब मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार रह जाएगी. ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है.
यह भी पढ़े:- कहर की तरह तूफान लेकर मार्केट मे झंडे गाड़ने आ रही है New Yamaha Rx 100 की टनाटन फीचर्स वाली बाइक
ऑल्टो 800 में 796cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48PS की अधिकतम शक्ति और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प है. सीएनजी मोड में पावर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 41PS और 60Nm तक गिर जाते हैं. 5-स्पीड मैनुअल ही एकमात्र ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध है.
34km का बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Alto 800 की नई फीचर्स वाली कार
Maruti Suzuki Alto 800 को भारत में 2000 में लॉन्च किया गया था. मारुति ने 2010 तक इस कार की 1,800,000 यूनिट्स बेचीं. Alto K10 ने 2010 में बाजार में प्रवेश किया. 2010 से अब तक, कार निर्माता ने Alto 800 की 1,700,000 यूनिट्स और ऑल्टो के10 की 950,000 यूनिट्स बेचीं.