मार्केट में न्यू लुक के साथ आयी Maruti Wagonr जो बनी लॉन्ग ड्राइव वालो के लिए वरदान मारुति ब्रिकी के मामले में सबसे आगे है। भारत में टाटा मोटर्स अपने बजट सेगमेंट में सुरक्षित कारों की सेल करती है- टाटा टियागो टिगोर पंच और नेक्सन जैसी कारें इसका सबसे बड़ा उदाहरण ही है। किफायती कीमत में इस समय मारुति की वैगनआर सबसे अधिक सेल होती है।
Maruti Wagonr कार इंजन डिटेल्स
वैगन आर की ईंधन दक्षता 25.19 किमी/लीटर (पेट्रोल) और 34.05 किमी/किग्रा (सीएनजी) है। वैगन आर का बूट स्पेस 341 लीटर है। यह एक 5-सीटर हैचबैक कार है जो भारत में उपलब्ध है। यह 1.0L या 1.2L पेट्रोल इंजन, या 998cc CNG इंजन द्वारा संचालित है।
यह भी पढ़िए :- Hyundai की i20 N-Line कार आपको देंगी पूरी ऑडी कार वाली फिलिंग वो भी एक दम कम कीमत में
मार्केट में न्यू लुक के साथ आयी Maruti Wagonr जो बनी लॉन्ग ड्राइव वालो के लिए वरदान
Maruti Wagonr कार फीचर्स डिटेल्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और स्मार्टफोन नेविगेशन, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट मिलता है।