कटनी। नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय किये जाने हेतु नगरपालिक निगम कटनी में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
महापौर द्वारा शिविर में निःशक्तों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी गई। महापौर ने दिव्यांगों को आश्वस्त किया कि कोई भी दिव्यांग शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निगम की सूचीबद्ध करते हुये वार्ड वार्ड सूचनाएं दी जाये ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हो सके।
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किसी भी संवर्ग के 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति को शासन की संचालित सुविधाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पार्षद राजेश भास्कर, लव साहू, सीमा श्रीवास्तव साथ ही निगम अधिकारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, योजना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय, एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।