HOMEKATNIMADHYAPRADESH

गोल बाजार अस्थाई दुकानों पर बिना सूचना दिए की गई कार्यवाही पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानों को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

कटनी। गोलबाजार के 30 साल से अस्थाई फुटकर दुकानदारों पर नगर निगम के अमले ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया जिसको लेकर छोटे दुकानदार नगर निगम कार्यालय पहुंच कर महापौर प्रीति संजीव सूरी से अपनी समस्याएं बतायी कि उनके इन छोटे व्यापार से ही परिवार का पालन पोषण किया जाता है एवं आय के अन्य कोई साधन न होने से परिवार का पालन पोषण कर पाना अत्यधिक मुश्किल हो जाएगा।

जिसको संज्ञान में लेते हुए महापौर सूरी ने निगम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही की जानकारी न देने पर निगम के अधिकारियों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी एवं दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।महापौर सूरी ने पहुँचे हुए सभी दुकानदारों को कहा कि मेरे द्वारा किसी भी गरीब भाई बहनों का अहित नहीं किया जाएगा,परिवार पालन पोषण हेतु दुकानें पुनः व्यवस्थित करें साथ ही विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित किए बिना दुकानों का संचालन किया जाए।

Related Articles

Back to top button