HOMEKATNIMADHYAPRADESH
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बैराज एवं फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण
अतिवर्षा से बैराज गेट के लॉक टूटने से क्षतिग्रस्त शटर्स की मरम्मत एवं सुरक्षा हेतु फ़िल्टर प्लांट में बाउंड्रीवाल निर्माण के दिए निर्देश
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज दिनांक 7 जुलाई को कटाएघाट स्थित बैराज एवं फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। अत्यधिक वर्षा के कारण बैराज में लगे हुए चार गेट के लॉक टूट जाने से शटर्स में क्षति हुई है जिसे महापौर सूरी ने जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही महापौर द्वारा फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण कर 20 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट में सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल निर्माण कराए जाने हेतु मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री एवं उपयंत्री को निर्देशित किया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,अवकाश जायसवाल,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,पूर्व पार्षद गुलाब बेन,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।