महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया एमएसडब्लू प्लांट एवं निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस का निरीक्षण
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा 11 जून मंगलवार को एमएसडब्ल्यू प्लांट का निरीक्षण किया,उक्त निरीक्षण में उनके द्वारा कचरे का शत-प्रतिशत पृथककरण करने तथा दैनिक आधार पर लाए जा रहे कचरे को पूर्ण रूप से प्रतिदिन निष्पादित करने के साथ साथ पूर्व के जमा कचरे को भी प्रसंस्करण करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्रत्येक गाड़ी की तौल पर निगरानी रखते हुए अन्य सभी कार्यवाही अनुबंध शर्तो के अधीन रहे इंडिपेंडेंट इंजीनियर,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।
निरीक्षण के अगले क्रम में महापौर प्रीति सूरी ने निगम द्वारा संचालित रवीन्द्रनाथ टैगोर एवं झिंझरी स्थित कांजी हाउस का निरीक्षण करते हुए कांजी हाउस में शेड एवं पानी टंकी की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।