महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों हेतु कराई जा रही सभी समुचित व्यवस्था
पीड़ितों को सुरक्षित स्थान के साथ भोजन,प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश
कटनी। जिले में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा से नदियों एवं नालों के जलस्तर बढ़ने से बाढ की स्थिति को देखते हुए कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बीती रात लगातार विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जायजा लिया एवं बाढ पीडित लोगों की मदद के लिये सक्रिय महापौर सूरी ने नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ पीड़ितों के लिए स्कूल, सामुदायिक भवन, विवाह गार्डन में ठहरने की व्यवस्थाएं कराने एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
महापौर सूरी ने भीषण बारिश के दौरान नदियों के किनारे निवास रत लोगों से संपर्क किया तथा उन्हें भरपूर सहयोग का आश्वासन देते बाढ पीडित जनों से अपील करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सभी धैर्य बनाये रखे।नगर निगम द्वारा पीड़ित लोगों का हर संभव सहयोग किया जायेगा।
इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,प्रभारी आयुक्त पीके अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी मौजूद रहे।
प्राकृतिक आपदा से बचने हेतु सतर्कता के साथ की जाये समुचित व्यवस्था
प्राकृतिक आपदा को देखते हुए महापौर द्वारा आज दिनांक 4 जुलाई को नगर निगम के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए सभी को क्षेत्र में भ्रमण करते हुए व्यापक इंतजाम करते हुए पीड़ित लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने एवं नगर निगम ऑडिटोरियम सहित अन्य सभी स्थानों में लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था कर भोजन,पानी,प्रकाश इत्यादि की पर्याप्त समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश है।