महापौर प्रीति सूरी ने किया मोहन घाट का निरीक्षण, कहा नदियां जीवनदायिनी इन्हें दूषित न करें
कटनी। प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग के माध्यम से जल स्रोतों नदी तालाबों, रपटा, कुआं बावड़ी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु अभियान चला कर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज नगर निगम सीमांतर्गत मोहन घाट का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। मोहन घाट में जलकुंभी की सफाई हेतु लगे कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए घाटों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान महापौर सूरी द्वारा स्थानीय लोगों को नदियों का महत्व समझाते हुए कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं।
ये हमारी सनातन परंपरा की वाहक है,इसीलिए ये सदियों से पूज्य हैं। इनकी हम सभी को रक्षा करनी चाहिए। इन्हें न तो दूषित करें और न ही किसी को करने दें।यदि हमने ऐसा नहीं किया तो नदियां लुप्त हो जाएंगीं।
इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू ,डॉ रमेश सोनी ,पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव ,ओमी अहिरवार, लव साहू उपयंत्री अश्वनी पांडे ,मृदुल श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।