शहर को स्वच्छता की ओर ले जाने वार्डों को साफ एवं सुंदर बनाने करें हर संभव प्रयास- महापौर

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्वास्थ विभाग प्रभारी सुभाष साहू एवं विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक में दिये निर्देश

कटनी। शहर की साफ़ सफ़ाई संबंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने महापौर प्रीति संजीव सूरी ने प्रभारी सदस्य सुभाष साहू के साथ दिनांक 9 अगस्त को एमआईसी कक्ष में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में महापौर सूरी द्वारा विगत दिनों हुई अतिवर्षा से हुए जलभराव पर चर्चा करते हुए कहा की प्राकृतिक आपदा को रोक पाना संभव नहीं है किन्तु ऐसी आपदाओं से बचने हेतु हम सभी को पूर्व से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करते हुए आपदाओं से होने वाली जान माल के खतरे को रोकने हेतु हर संभव प्रयास करना है तथा आगे भी ऐसी आपदाओं से लड़ने हेतु सदैव तैयार रहना है ।

 

विगत दिनों जिन स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है उन स्थानों पर साफ़-सफाई,कीटनाशक छिड़काव अवश्य करायें जिससे गंदगी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके इसके साथ ही महापौर सूरी ने निगम के सभी स्वच्छता निरीक्षक,उप-स्वच्छता पर्यवेक्षक से वार्ड वार वार्डों की सफ़ाई,निकासी,जलभराव इत्यादि की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय पर्व,प्रमुख त्योहारों को देखते हुए निगम सीमान्तर्गत सभी वार्डों में विशेष सफ़ाई अभियान चलाते हुए सफ़ाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनायें।साथ ही आज सभी संकल्प लें कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को सुंदर स्वच्छ बनाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे ताकि हमारा कटनी शहर स्वच्छता में उच्चतम स्थान प्राप्त कर सके।।महापौर द्वारा सभी कर्मचारियों से साफ़-सफ़ाई के दौरान उपयोग में ली जाने वाली सामग्री की उपलब्धिता के सम्बद्ध में भी जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को सभी कर्मियों को पर्याप्त सामग्री उपलब्ध हों इसका विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,अवकाश जायसवाल,जयनारायण निषाद,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,नन्हिबाई तुलाराम गौटिया,उमेन्द्र अहिरवार,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी समस्त स्वच्छता निरीक्षक एवं उप-पर्यवेक्षकों की उपस्थिति रही।

Exit mobile version