जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा मे पीएम जनमन-2 योजना के तहत मेगा इवेंट-2 का आयोजन 2 अक्टूबर को

कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

कटनी। भारत सरकार जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार पीएम जनमन -2 योजना के तहत मेगा इवेंट-2 कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रधानमंत्री उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर को जनपद पंचायत परिसर ढीमरखेडा में आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपें है। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा रहेंगे।

इन अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यक्रम स्थल पर वीडीवीके का प्रदर्शन व वनोपज से संबंधित स्टॉल लगाने का दायित्व वन मंडल अधिकारी वन विभाग कटनी को सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को संपूर्ण व्यवस्था हेतु सहायक नोडले अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, हितग्राहियों की उपस्थिति सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करनें का दायित्व सौंपा गया है। वहीं तकनीकी निर्देशक एनआईसी एवं प्रबंधक ई- गवर्नेंस को कार्यक्रम स्थल पर टू वे कनेक्टिविटी की व्यवस्था करनें का दायित्व सौंपा गया है।
जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान शिविर आयोजित करने, जिला संयोजक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग को फ्लैक्स, बैनर, बैकड्राप, स्टडी बनवानें, हितग्राहियों के स्वीकृति आदेश एवं आमंत्रण पत्र प्रिंटिंग करानें का दायित्व सौपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला संयोजक अनुसूचित जाति, जनजाति कार्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने और अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।

विभागीय योजनाओं के लगेंगे स्टॉल

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को क्रमश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला संयोजक अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग, जिला अग्रणी बैंक को अपनें -अपनें विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर लगाने हेतु निर्देशित किया है।

Exit mobile version