HOMEMADHYAPRADESH

Mhakal Lok Ropeway 209 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन उज्जैन से महाकाल लोक तक बनेगा रोपवे

Mhakal Lok Ropeway MP के उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 209 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज, टि्वटर अकाउंट के माध्यम से पोस्ट साझा कर दी। लिखा कि ‘मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दो किलोमीटर लंबाई के रोप-वे के टेंडर को मंजूदी दी है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर की दूरी पांच मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन पर लोगों को फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी”।

मालूम हो कि आठ महीने पहले उज्जैन में 534 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास करने आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवेदन पर इंदौर गेट रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक एयर टैक्सी चलाने को रोप-वे बनवाने की घोषणा की थी। कहा था कि आप प्रस्ताव बनाकर भेजें, मैं वचन देता हूं कि कर दूंगा। इसी कड़ी में दो महीने पहले इंदौर आगमन पर उन्होंने रोप-वे निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। गुरुवार को मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ की बैठक में उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया की मांग पर रोप-वे निर्माण के लिए राशि मंजूर कर दी। घोंसला से आगर तक फोरलेन बनाने को भी तकनीकी स्वीकृति दी। उज्जैन-उन्हेल- नागदा-जावरा को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए सर्वे कराने को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button