MI vs KKRI PL 2022 के 56वें मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए।
That's that from Match 56.@KKRiders take this home comfortably with a 52-run win over #MumbaiIndians
Scorecard – https://t.co/eXsU8yDmge #MIvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/3gu0ZsHYH6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022
जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। बुमराह के प्रदर्शन पर पैट कमिंस भारी पड़े। कमिंस ने मुंबई की पारी के 15वें ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने अर्धशतक जमा चुके ईशान किशन, डेनियल सैम्स और मुरुगन अश्विन को पवेलियन भेजा।
अंक तालिका का हाल
इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। कोलकाता के अब 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं। टीम अंक तालिका में नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। मुंबई की यह इस सीजन नौवीं हार रही।
टीम 11 में से दो मैच जीतकर और चार अंक के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है। यह मुंबई के लिए अब तक का सबसे खराब सीजन बन गया है। इससे पहले टीम ने 2009, 2014 और 2018 में आठ-आठ मैच गंवाए थे। टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार एक सीजन में नौ मैच हारी है।