महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई एमआईसी की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा
कटनी। आज दिनांक 1 जुलाई सोमवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में जलप्रदाय विभाग के दैनिक वेतन कलेक्टर रेट्स पर 13 कुशल श्रमिकों की स्वीकृति,सड़क बत्ती मरम्मत कार्य हेतु 9 श्रमिकों को कलेक्टर दर पर रखे जाने की स्वीकृति, योजना क्र.6 नगर सुधार न्यास के अन्तर्गत झिंझरी कलेक्टर कार्यालय के सामने नव निर्मित काम्प्लेक्स में दुकान/ हॉल की नीलामी के संबंध इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही अन्य विषयों में नगर पालिक निगम कटनी क्षेत्र में जैव विविधता प्रबंधन समिति गठित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,अवकाश जायसवाल,जयनारायण निषाद,सुमन राजू माखीजा,तुलसा गुलाब बेन,बीना बैनर्जी,शशिकांत तिवारी,उपायुक्त पी.के अहिरवार,कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र सहा.यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।