Mirabai Chanu Commonwealth कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला स्वर्ण पदक हासिल हो गया है।
भारत की स्टार वेटलिफ्टिंर मीराबाई चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए पहला सोना जीता है। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का सर्वश्रेष्ठï प्रयास किया। इस तरह से देखा जाये तो मीराबाई चनू ने टोटल 201 किलो का वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘असाधारण. मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीटों को।
इससे पहले उन्होंने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोना जीता था और मीराबाई 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी मीराबाई ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था।