HOMEKATNI

MLA संजय पाठक की दो टूक: लोगों के हितों के साथ इंसाफ न हुआ तो कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा

MLA संजय पाठक की दो टूक: लोगों के हितों के साथ इंसाफ न हुआ तो कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा

विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कैमोर में की क्षेत्रीय नागरिकों एवम मजदूर भाइयों से भेंट की। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय लोगों के हितों के साथ इंसाफ न होने पर होने वाली कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगाMLA संजय पाठक की दो टूक: लोगों के हितों के साथ इंसाफ न हुआ तो कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा MLA संजय पाठक की दो टूक: लोगों के हितों के साथ इंसाफ न हुआ तो कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा

भारतीय मजदूर संघ एवं अन्य मजदूर भाइयों से उनके हक लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिया। तत्काल ACC मैनेजमेंट को बुलाकर मजदूर संघ एवम मैनेजमेंट के बीच श्रमिक हित में फैसले लेने के लिए कहा, ACC मैनेजमेंट ने जल्द ही इस बैठक के बाद वेतनमान सहित अन्य मुद्दों पर जल्द फैसला एग्रीमेंट किए जाने का दिया आश्वासन दिया।

MLA संजय पाठक की दो टूक: लोगों के हितों के साथ इंसाफ न हुआ तो कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा

कटनी कल शाम विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने अपने कैमोर प्रवास के दौरान कैमोर क्षेत्र में ACC कंपनी में श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठन भारतीय मजदूर संघ के बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों मजदूर भाइयों से भेंट कर उनके श्रमिक हितों की मांगों के साथ साथ नए वेतन एग्रीमेंट के विषय में की जानकारी ली, इस दौरान ACC सीमेंट फैक्ट्री, अमेहटा प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़े लोगों के संगठनों ने भेंट की एवम वर्तमान समय में ACC मैनेजमेंट द्वारा अदूरदर्शी नीति के तहत क्षेत्रीय लोगों के साथ पक्षपात करनें एवं बाहरी लोगों को बढ़ावा देने के आरोप लगाए फैक्ट्री से जुड़े मुद्दों की सभी से जानकारी लेने के पश्चात विधायक संजय पाठक द्वारा ACC मैनेजमेंट के अधिकारियों को बुलाकर फैक्ट्री से SMTI कोर्स कर चुके बेरोजगार युवकों के साथ बंद एवं चालू खदानों से लिफ्ट एरीकेशन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने के मुद्दे सहित अन्य सभी विषयों को गंभीरता के से रखा एवम समाधान निकालने के लिए बोला उन्होंने मैनेजमेंट के अधिकारियों से साफ–साफ शब्दों में बताया की फैक्ट्री के किसी भी रोजगार व कार्य में सर्वप्रथम क्षेत्रीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए जैसा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के समक्ष आप लोगों ने अमेहटा में आश्वासन दिया था क्षेत्रीय हितों के साथ इंसाफ न होने पर आप जवाबदार होगे।

MLA संजय पाठक की दो टूक: लोगों के हितों के साथ इंसाफ न हुआ तो कार्यवाही के लिए ACC मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा

इसके साथ साथ उन्होंने बड़ी संख्या में आए क्षेत्रीय जनों से भेंट करते हुए उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निराकरण के लिए स्थल पर उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बोला, इसी अवसर पर ACC फैक्ट्री कैमोर पैकिंग हाउस में कार्यरत ठेकेदारी श्रमिक स्व आनंद सिंह का कोरोना से निधन हो गया था जिस पर विधायक संजय पाठक जी द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन को इस संबंध में नियमानुसार मदद करने का आग्रह किया था आज उनकी प्रबंधन की उपस्थिति में आनंद सिंह की पत्नी श्रीमती सकुंतला सिंह जी को 5 लाख रुपयों की अनुदान राशि का चैक प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री वरिष्ठ नेता श्री उदयराज सिंह चौहान, मंडल अध्यक्षगण श्री अंकुर गौवर,श्री मनीष मिश्रा, नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष अजय शर्मा पप्पू , सुरेश परौहा,अशोक पाठक,शनवाब खान ,श् संतोष केवट,श्र गुरुदीप बेदी,श्री रमेश गौवर,श्री तारा सिंह,सुभाष राज,आजाद चच्चा,अनुराग द्विवेदी,विनोद मिश्रा,अनिल मौर्य, छेदीलाल पांडे,शैलू मिश्रा,राकेश तिवारी,केनू वाडिया,नीलू रजक,भवानी मिश्रा,शिवम पांडे, किशन अग्रवाल,श्री डिप्पू बडगैया,श्रीमती शांति यादव,श्रीमती राजिया बेगम, श्रीमती लक्ष्मी कोल,श्रीमती सुनीता मंगोरिया, श्री अनिल चावला आदि

Related Articles

Back to top button