- कैमोर ACC एसएमटीआई के छात्रों को मिलेगी नौकरी
- पैकिंग हाउस वर्कर के वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को पूरा करने का दिया मांग पत्र
विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रमुख औद्योगिक नगर कैमोर में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में चल रहा छात्र संघर्ष और मजदूरों का वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को गति मिलती दिखाई दी विधायक संजय पाठक से आज एसीसी सीमेंट फैक्ट्री कैमोर मैनेजमेंट ने संवाद के बाद एक प्रमुख मांग एसएमटीआई के छात्रों को नौकरी देने पर सहमति दी जिसमें 15–15 छात्रों को क्रमशः फैक्ट्री में नौकरी दी जाएगी ।
इसके पूर्व विधायक संजय पाठक आज पुनः कैमोर प्रवास पर पहुंचे जहां वे पिछले कई दिनों से एसीसी कैमोर सीमेंट फैक्ट्री से संबंधित विषयों पर एसएमटीआई छात्र संगठन, बीएमएस, इंटक आदि कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को पूरा करने का दवाब बनाए हुए थे।
विधायक श्री पाठक ने संगठनों के प्रतिनिधियों के विस्तृत चर्चा के उपरांत मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री कैमोर मैनेजमेंट के प्लांट हेड श्री रेड्डी जी एवम अन्य अधिकारियों की उपस्थिति मांगों को पूरा करने पर एक बार पुनः विस्तृत चर्चा की ओर एक मांग पत्र सौंपा जिसमें पैकिंग हाउस वर्कर के वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को पूरा करने सम्बन्धित विषय है इस दौरान कैमोर प्लांट के हेड श्री रेड्डी जी द्वारा चर्चा में एसएमटीआई के छात्रों को 15–15 कर नौकरी देने पर सहमति दी।
मजदूरों के विभिन्न विषयों पर जल्द से जल्द मुंबई हेड ऑफिस से सहमति प्राप्त कर पूरा करने का आश्वासन दिया । विधायक संजय पाठक द्वारा दिए गए मांग पत्र में अमेहटा प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को प्रमुखता से रोजगार उपलब्ध करने , पैकिंग हाउस वर्कर को ई ग्रेड वेतनमान देते हुए वेतन वृद्धि करने, ठेका श्रमिकों को सेंट्रल का वेतन मान दिए जाने, फ्लाई ऐश के ट्रांसपोर्ट में क्षेत्रीय बलकर वालो को प्रमुखता दिए जाने, जिन जमीनो पर फेक्ट्री द्वारा जबरन कब्जा किया गया है उनके साथ न्याय किए जाने सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का मांग पत्र सौंपा। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को नौकरी देनी होगी, श्रमिको मजदूरों के वेतन वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को मानना होगा नही तो छात्र मजदूरों एवं स्थानीय निवासी आगे और कठिन आंदोलन फेक्ट्री गेट के सामने शांति पूर्ण आंदोलन कर करने को मजबूर होगे ।