विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किया ध्वजारोहण

कटनी। 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले पर विधायक संजय पाठक ने परंपरा अनुसार सुबह 9:30 बजे ध्वज फहराया एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करते हुए विधानसभा वासियों को अपनी ओर से भी शुभकामनाएं बधाई प्रदान की ।

विजयराघवगढ़ नगर परिषद के 75 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पीपल, बरगद और नीम की त्रिवेणी के पौधों को रोपण किया।इसके पश्चात् स्वतंत्रता दिवस पर विजयराघवगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के अनेकों स्कूलों के बच्चे ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम को देख कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

विजयराघवगढ़ नगर परिषद में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
विजयराघवगढ़ नगर परिषद में 75 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया । नगर में भूमिपूजन कायाकल्प योजना से 50 लाख की लागत से विभिन्न वार्डो में सीसी रोड का निर्माण एवं वार्ड नंबर 15 पर सगुन्हाई तालाब में वॉटर बाडी का सौंदर्यीकरण कार्यो का विधिविधान से पूजन किया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा,उपाध्यक्ष श्री हरिओम बर्मन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल,उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह चौहान , एसडीएम श्री महेश मडलोई ,डीएसपी कृष्णपाल सिंह,विजयराघवगढ़ टीआई रीतेश कुमार शर्मा,तहसील दार मनीष शुक्ला,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह चौहान, केशव यादव अंकुर ग्रोवर, प्रमोद सोनी,नगर परिषद के पार्षद गण क्षेत्रिय जनप्रतिनिधी सहित जनता जनार्दन उपस्थिति रही।

Exit mobile version