Mobile Number link to Bank account । वैसे तो मोबाइल नम्बर को बैंक अकाउंट से लिंक करना सुरक्षा के लिए जरूरी कहा जाता है लेकिन मोबाइल नम्बर से बैंक अकाउंट का लिंक होना एक रिटायर्ड शिक्षक को भारी पड़ गया। उसके खाते से 6 लाख से अधिक रुपये पार हो गए। आप भी सावधान रहें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मोबाइल नम्बर को अकाउंट से लिंक न कराएं, बल्कि यह जरूरी यह है कि जो मोबाइल नम्बर लिंक है वह चालू रहे, आपके पास रहे, नम्बर बदलने की सूचना तुरंत बैंक को दी जानी चाहिए।
Mobile Number link to Bank account था पर ये हो गई गलती
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रिटायर्ड शिक्षक तहसीलदार सिंह कि जिंदगी भर की कमाई 6.21 लाख रुपए गायब हो गई। क्योंकि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से अटैच कर दिया था। मामला सेवानिवृत्त शिक्षक तहसीलदार सिंह के पेंशन खाते का है। SBI अधिकारियों के कहने पर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर अपने पेंशन अकाउंट से लिंक कर दिया था।
इसके कारण उनके मोबाइल में हर ट्रांजैक्शन के SMS आते रहते थे। 2 साल पहले उन्होंने अपनी सिम बंद कर दी। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने किसी और को वह मोबाइल नंबर अलाट कर दिया। बैंक द्वारा उनके खाते के ट्रांजैक्शन के SMS नियमित रूप से उसी नंबर पर भेजे जाते रहे।