Mobile नम्बर को बैंक एकाउंट से लिंक पर ख्याल रखें इन बातों का, चूक रिटायर्ड शिक्षक को पड़ गई भारी

Mobile नम्बर को बैंक एकाउंट से लिंक पर ख्याल रखें इन बातों का, चूक रिटायर्ड शिक्षक को पड़ गई भारी

Mobile Number link to Bank account । वैसे तो मोबाइल नम्बर को बैंक अकाउंट से लिंक करना सुरक्षा के लिए जरूरी कहा जाता है लेकिन मोबाइल नम्बर से बैंक अकाउंट का लिंक होना एक रिटायर्ड शिक्षक को भारी पड़ गया। उसके खाते से 6 लाख से अधिक रुपये पार हो गए। आप भी सावधान रहें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मोबाइल नम्बर को अकाउंट से लिंक न कराएं, बल्कि यह जरूरी यह है कि जो मोबाइल नम्बर लिंक है वह चालू रहे, आपके पास रहे, नम्बर बदलने की सूचना तुरंत बैंक को दी जानी चाहिए।

Mobile Number link to Bank account था पर ये हो गई गलती

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रिटायर्ड शिक्षक तहसीलदार सिंह कि जिंदगी भर की कमाई 6.21 लाख रुपए गायब हो गई। क्योंकि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से अटैच कर दिया था। मामला सेवानिवृत्त शिक्षक तहसीलदार सिंह के पेंशन खाते का है। SBI अधिकारियों के कहने पर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर अपने पेंशन अकाउंट से लिंक कर दिया था।

इसके कारण उनके मोबाइल में हर ट्रांजैक्शन के SMS आते रहते थे। 2 साल पहले उन्होंने अपनी सिम बंद कर दी। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने किसी और को वह मोबाइल नंबर अलाट कर दिया। बैंक द्वारा उनके खाते के ट्रांजैक्शन के SMS नियमित रूप से उसी नंबर पर भेजे जाते रहे।

Mobile Number link to Bank account के कारण एक्टिव करवा दी इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव
जिस व्यक्ति को मोबाइल नंबर अलॉट हुआ था उसने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करके ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट करवा दी और बैंक खाते में मौजूद 6.21 लाख रुपए निकाल लिए। साइबर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। उन खातों का पता चल गया है जिसमें रिटायर्ड शिक्षक के खाते से पैसे ट्रांसफर हुए। मोबाइल नंबर की लोकेशन भी मिल गई है। परंतु पैसा नहीं मिला है।

चिंता की बात

सभी के मोबाइल नंबर उनके बैंक खातों से लिंक है।
कोई भी व्यक्ति बैंक से प्राप्त होने वाले SMS के जरिए कस्टमर केयर पर संपर्क करके ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट करवा सकता है।
बैंक का कहना है कि यह हमारी गलती नहीं है। एक बार मोबाइल नंबर खाते से लिंक हो जाने के बाद उसे साल में कभी भी फिर से वेरीफाइड नहीं किया जाता।
लेकिन आम जनता के लिए तो खतरे की बात है।
क्योंकि लगभग हर सिम कार्ड किसी ना किसी खाते से लिंक हैं। आपको ध्यान रखने की जरूरत है।
Exit mobile version