विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला मोदी सरकार का बजट: डॉ विनोद मिश्रा
सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और विकासोन्मुखी लक्ष्य के साथ हर वर्ग का ख्याल, कटनी में भाजपा की पत्रकार वार्ता
कटनी। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विनोद मिश्रा ने आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा जारी आम बजट को विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और विकासोन्मुखी लक्ष्य के साथ हर वर्ग के उत्थान वाला बजट बताया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, अंकिता तिवारी, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंकिता तिवारी, सोशल मीडिया संयोजक सचिन तिवारी, यज्ञदत्त मिश्रा उपस्थित थे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने किया।
केंद्रीय बजट को लेकर मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ विनोद मिश्रा ने कहा कि यह मोदी सरकार का नया बजट देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति करने वाला बजट है। विपक्ष सिर्फ झूठ, छल-कपट की नकारात्मक राजनीति करता है। वास्तव में मोदी सरकार का बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुख है, इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बधाई और धन्यवाद देता हूं। बीते दस सालों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। मोदी सरकार ने हर समाज, हर वर्ग के लिए काम किया है और वर्तमान बजट भी 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला तथा अमृतकाल की संकल्पनाओं को सिद्ध करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। डॉ मिश्रा ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने वर्ष 2024-25 का जो बजट प्रस्तुत किया है, उससे भी यह बात झलकती है कि ’एमपी के मन में मोदी’। इस बजट में मध्यप्रदेश को 97907 करोड रुपए दिये गए हैं, जो पिछले बजट की तुलना में 11205 करोड रुपए अधिक हैं। इसके लिए मैं मध्यप्रदेश की जनता की ओर से भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद करता हूं। रेल मंत्री जी को भी धन्यवाद देता हूं कि मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के लिए 14738 करोड़ रुपये दिये गए हैं, जो कि कांग्रेस के समय में केवल 632 करोड़ रुपये मिलता था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास का ऐतिहासिक काम हुआ है। विगत 10 वर्षों में 1062 फ्लाईओवर से लेकर के कई प्रकार की सौगातें मध्यप्रदेश को मिली हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना 2020 में शुरू की थी, जिसके अंतर्गत आज भी 80 करोड़ परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना में 30 करोड़ लोगों को 500000 लाख तक का फ्री का इलाज करने का अधिकार दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ परिवारों को उनके सर पर छत देकर उनके जीवन में खुशी लाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। जो लोग इससे वंचित रह गए हैं, उनके लिए 3 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक बहनों को गैस कनेक्शन देकर धुएं से मुक्ति दिलाने का काम किया है 2014 के पहले तक देश में 7 एम्स थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। पहले 387 मेडिकल कॉलेज थे, अब 706 हो गए हैं। डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए देश में सीटें 51000 थीं, जो अब 107000 हो गई हैं। 2014 में देश में केवल 17 एयरपोर्ट थे जो 2024 तक बढ़कर 148 हो गए हैं। बजट में भी देश की अधोसंरचना के लिए प्रावधान करके मोदी सरकार ने देश के विकास की राह को प्रशस्त किया है। कांग्रेस की सरकारों द्वारा उपेक्षित कृषि और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए इस बजट में 1.52 लाख करोड़ के प्रावधान किए हैं और सभी प्रमुख फसलों के लिए समर्थन मूल्य का प्रावधान किया है। किसानों को 1.8 लाख करोड़ की वित्तीय सहायता देकर प्रधानमंत्री जी ने किसानों के उत्थान का काम किया है। यह बजट गरीब महिला अन्नदाता एवं युवाओं के कल्याण के लिए वाला बजट है। दुनिया जब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है तब भारत देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है बल्कि यह कहना भी उचित है कि आज दुनिया की नजरें भारत पर हैं। बजट में जो प्रावधान हुए हैं उनका साकार रूप सामने जल्द ही आने लगेगा जिसका न सिर्फ देशवासियों को लाभ होगा वरन दुनिया मे भारत का डंका बजेगा। आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय ने किया।