Mohan Bhagwat: संघचालक डा. मोहन भागवत 16 को जबलपुर आएंगे, सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं
Mohan Bhagwa
Mohan Bhagwa जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत 16 जनवरी को जबलपुर आ रहे हैं। वे करेली में नर्मदा परिक्रमा कर रहे उत्तम स्वामी से मुलाकात करने के बाद सीधे जबलपुर आएंगे। यहां वे एक दिवसीय प्रवास करेंगे। शहर में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण डा. भागवत के सभी सार्वजनिक आयोजन पहले ही निरस्त किया जा चुके हैं।
अब वे सिर्फ निजीतौर पर कुछ परिवारों से जाकर मिलेंगे
। इधर, सह सरकार्यवाह डा.मनमोहन वैद्य का प्रवास भी शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से निरस्त कर दिया गया है। महाकोशल प्रांत सह प्रचार प्रमुख प्रशांत बाजपेयी ने बताया कि डा.मनमोहन वैद्य 16 से 20 जनवरी तक जबलपुर में रुकने वाले थे। इस दौरान उनकी अलग-अलग बैठक होनी थी, लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से उनके सभी कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है।
Mohan Bhagwat
स्वयंसेवक बांटेंगे मास्क, जागरूकता अभियान भी: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से कोरोना जागरूकता अभियान व मास्क वितरण कार्यक्रम का तीन पत्ती चौक में आयोजित करेंगे।
आईएमए, जबलपुर के अध्यक्ष डा.पवन स्थापक, सचिव डा. रूप मांडवे, डा. दीपक साहू, डा. अमरेन्द्र पांडे सहित अन्य सदस्य व एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा. अशोक मराठे, जिला संगठक डा. आनंद सिंह राणा, कार्यक्रम अधिकारी डा. देवांशु गौतम व डा. अरुणा ने नगर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे शारीरिक दूरी का पालन करें व अधिक से अधिक संख्या में स्वयं जागरूक होते हुए अन्य लोगों को जागरूक करें।