Monkeypox: विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने शनिवार को मंकीपॉक्स को एक मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दिया है। संगठन ने कहा कि 75 देशों और क्षेत्रों से 16,000 से अधिक मामलों के साथ मंकीपॉक्स अब एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल है। डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि, डब्ल्यूएचओ का आकलन है कि यूरोपीय क्षेत्र को छोड़कर मंकीपॉक्स का जोखिम विश्व स्तर पर और सभी क्षेत्रों में मध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे अंतरराष्ट्रीय संक्रमण का एक जोखिम भी है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय यातायात के साथ यह जोखिम फिलहाल कम है। यह एक प्रकोप है जो दुनिया भर में तेजी से फैल गया है। वैश्विक आपातकाल घोषित करने का मतलब है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप एक “असाधारण घटना” है जो अधिक देशों में फैल सकती है।
डब्ल्यूएचओ ने पहले सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट जैसे कि COVID-19 महामारी, 2014 पश्चिम अफ्रीकी इबोला प्रकोप, 2016 में लैटिन अमेरिका में जीका वायरस और पोलियो उन्मूलन के लिए जारी प्रयास के लिए आपात स्थिति की घोषणा की थी। पिछले महीने डब्ल्यूएचओ की विशेषज्ञ समिति ने कहा था कि दुनिया भर में मंकीपॉक्स का प्रकोप अभी तक एक अंतरराष्ट्रीय आपातकाल नहीं है, लेकिन पैनल ने इस सप्ताह हालातों का फिर से आकलन किया।