Monsoon Good News भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक बड़ी राहत वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस साल मानसून 10 दिन पहले दस्तक दे देगा। और 21 मई तक केरल के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने साथ ही यह भी कहा है कि केरल में 20 मई के बाद मानसून कभी भी टकरा सकता है। आमतौर पर हर साल मानसून 1 जून के आसपास केरल तट पर टकराता है। आईएमडी ने भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे (IITM) में विकसित मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम (MMERPS) का उपयोग करते हुए अपने नवीनतम विस्तारित रेंज पूर्वानुमान के माध्यम से इस मानसून संबंधित भविष्यवाणी के बारे में जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IITM के एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 1 मई से 5 जून तक 4 सप्ताह की विस्तारित सीमा के पूर्वानुमान के मुताबिक केरल में मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी हो सकती है। 28 अप्रैल को जारी अंतिम ERF ने भी 19-25 मई की अवधि में केरल में वर्षा संबंधित गतिविधियों की भविष्यवाणी की है।