मोटा भाई बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहे JIO डीमैट एप्प, नेट बैंकिंग UPI zeerodha ,upstox ब्रोकर को लगा डर
JIO :भारत के सबसे बड़े धनी आदमी जी ने अब अपना कदम शेयर मार्केट ब्रोकेरज फण्ड में अपने हाथ दाल दिया है अम्बानी जी ने हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अपने विकास के लिए कार्य को आसान बनाने के लिए बैंकिंग सुविधा शुरू करी गई है। जिसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की सिस्टम कंपनी जिओ फाइनेंस सर्विस द्वारा एक बैंकिंग एप्लीकेशन पेमेंट एप को लांच किया है. जिसकी सहायता से अब डिजिटल बैंकिंग में यूपीआई पेमेंट बिल पेमेंट इंश्योरेंस और सर्विस जैसे कई सारे लाभ ले सकते हैं। शेयर मार्केट में ब्रोकर्स में मोटा भाई ने हाथ फ़सार लिए है वे अब ब्रोकर एप्प भी लॉच करने वाले है जानते है पूरी जानकारी आसान शब्दो में.
Jio Finance ऐप
मोटा भाई ने भी शेयर मार्केट ब्रोकर फर्म में अपने हाथ दाल दिए जिसको शेयर ब्रोकर , पेमेंट्स बैंक अकाउंट के तहत यूजर्स तत्काल डिजिटल अकाउंट खोल सकते हैं तथा अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। यूपीआई की सहायता से पैसे भेजे जा सकते हैं और प्राप्त किया जा सकते हैं। बिल भुगतान के लिए पानी गैस एवं मोबाइल रिचार्ज की सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है। जिओ PAY फ़ोन PAY जैसे एप्प लॉच किये है जिसको लेके आधारिक घोसना की है आईये जानते है पूरी जानकरी इस आर्टिकल में |
jio dmat account app
रिलायंस jio फाइनेंस एप्लीकेशन के तहत कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए सिंगल सॉल्यूशन एप्लीकेशन बनाया गया है जिसके तहत आप म्युचुअल फंड तथा लोन से जुड़ी हुई सभी जानकारियां इसे प्राप्त कर सकते हैं और यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है जो jio फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ लेना चाहते हैं।