HOMEMADHYAPRADESH

MP अजब है…सस्‍ते दामों पर शराब बेचने के लिए लाउडस्‍पीकर से किया प्रचार

सस्‍ते दामों पर शराब बेचने के लिए लाउडस्‍पीकर से किया प्रचार

30 व 31 मार्च को देसी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। केवल दो दिनों के लिए बुधवार व गुरूवार को देशी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ जिला मुख्यालय पर शराब के भावों में कमी को लेकर बाकायदा लाउडस्‍पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। जैसे ही राजग़ढ में मुनादी हुई तो शराब के ठेके पर शराब खरीदारों की भी़ड जमा हो गई।

जानकारी के मुताबिक 31 मार्च के बाद एक अपैल से नए शराब ठेकेदार का ठेका होता है। ऐसे में पुराने ठेकेदार को शराब बेंचने के लिए 31 मार्च तक की ही अनुमति होती है। इसी के चलते अंतिम दो दिनों में यहां अजब-गजब तरीका अपनाते हुए शराब का ही लाउडस्‍पीकर के जरिए प्रचार-प्रसार कर डाला। बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार होने के चलते शहर के मुख्य बाजार में यह मुनादी एक बाइक पर माइक लगाते हुए एक युवक द्वारा किया गया। बकायदा उसने शहर के प्रमुख स्थानों पर ख़डे होकर इसका प्रचार किया। यह पहला ही मौका है जब शराब की बिक्री के लिए यूं खुलेआम मुनादी कराई गई है। इसके अलावा शराब दुकान पर भी भाव में भारी कमी का बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया। खास बात यह है कि इस मुनादी को रोकने के लिए भी किसी ने कोई प्रयास नहीं किया। शहर में खुलेआम शराब के भाव में कमी का प्रचार होता रहा। हाट बाजार में प्रचार होने के चलते बुधवार व गुरूवार को शराब ठेके पर भी़ड लग गई।

Related Articles

Back to top button