MP के कृषिमंत्री कमल पटैल बोले- एक-एक किसान को दिलाया जाएगा ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा
MP के कृषिमंत्री कमल पटैल बोले- एक-एक किसान को दिलाया जाएगा ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा
MP में ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। कई खेतों में फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। ऐसे सभी खेतों का सर्वे करके मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टरों को इस संबध में निर्देश दे दिए हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी कलेक्टरों को 72 घंटे के भीतर अधिसूचना जारी करें ताकि फसल बीमा कंपनी सर्वे करके किसानों को तत्काल नुकसान के एवज में 25 प्रतिशत बीमा राशि मुहैया कराए। वहीं, राजस्व विभाग के माध्यम से भी सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद किसानों को राजस्व परिपत्र पुस्तक के प्रविधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ हैं।
सरकार हमेशा ही किसानों के साथ रही है। इस मुश्किल समय में भी हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग किसान भाइयों के लिए कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस के द्वारा किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग पर कहा कि कमल नाथ सरकार में कभी किसानों की सुध नहीं ली गई। उन्होंने कर्ज माफी का झूठा वादा किया गया और फसल बीमा का प्रीमियम तक जमा नहीं किया था। भाजपा के सरकार आने के बाद 22 करोड़ रुपये प्रीमियम जमा किया गया और किसानों को पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फसल बीमा मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश ओलावृिष्ट से काफी नुकसान हुआ है। इसके लिए खेतों का सर्वे कराया जा है।