भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 भी लगाई गई। इसके अलावा पूर्व सीएम पर भ्रामक जानकारी फैलाने के तहत भी मामला दर्ज हुआ है।
पूर्व सीएम कमलनाथ के इंडियन वैरिएंट बयान के खिलाफ बीजेपी ने क्राइम ब्रांच को मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था। आपको बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस में यह कोरोना को लेकर कहा था कि दुनिया इसे अब इंडियन वैरिएंट के नाम से जानती है। बीजेपी ने इस बयान को लेकर कमलनाथ पर कई आरोप लगाये थे।