MP: नदी पारकर स्कूल जा रहे बच्चे तेज धारा में बहने लगे, सहपाठियों ने बचाई जान

अशोकनगर। जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर बरखेड़ा लाल हाईस्कूल में पढ़ने वाले देवखेड़ी गांव के 3 विद्यार्थी उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब वह घर लौटने के लिए नदी पार कर रहे थे। दोपहर में हुई बारिश के बाद नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और तेज धार के बीच बच्चों के पैर उखड़ गए। बच्चे जैसे ही बहे तो उनके सहपाठियों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक-दूसरे को पकड़ कर किनारे लगा लिया।

देवखेड़ी गांव से 3 विद्यार्थी अन्य सहपाठियों के साथ बरखेड़ा लाल स्थित हाईस्कूल में पढ़ने आये थे। जब वह आये तो नदी में पानी कम था, लेकिन दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद जब वह इसी रास्ते से लौट रहे थे तो नदी पार करते समय जलस्तर व उसकी गति बढ़ गई। जिससे बीच नदी में बच्चों के पैर उखड़ गए।

हालांकि सहपाठियों की सूझबूझ से सभी की जान बचा ली गई, लेकिन इस घटना ने जिम्मेदारों की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देवखेड़ी गांव से हाईस्कूल के लिए पक्का रास्ता 7 किलोमीटर लंबा है जबकि नदी पार कर शॉर्टकट वाला रास्ता महज डेढ़ किलोमीटर का है। पैदल चलने के कारण इस दूरी को बचाने के लिए बच्चे इसी शॉर्टकट को अपनाते हैं।

Exit mobile version