MP: मुरैना में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट व लूट का आरोप, विरोध में पेट्रोल पंप बंद

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पेट्रोल पंप के कर्मचारी की मारपीट व रुपये लूटने के आरोप में मंगलवार को स्टेशन रोड थाने में हंगामा हो गया। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का केस दर्ज किया तो वहीं इसके विरोध में पेट्रोप पंप संचालक ने पंप को बंद कर दिया और लूट की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की।

अवैध तरीके से हवालात में रख मारपीट के मामले में बुरहानपुर ASP को 6 माह के कारावास की सजा

जानकारी के मुताबिक मामला अंबाह रोड पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप का है। मामला रविवार रात सवा 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है। पेट्रोल पंप कर्मचारी अभिनाश पुत्र रामशंकर शर्मा का बाइक लेकर पेट्रोल लेने आए रामनगर निवासी हरिओम शर्मा और भोलू पाठक से किसी बात पर मुंहबाद हो गया। इस बात पर हरिओम शर्मा और भाेलू पाठक ने बेल्टों से अभिनाश की जमकर पिटाई की।

MP: मुरैना में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट व लूट का आरोप, विरोध में पेट्रोल पंप बंद

इस दौरान पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। इस मामले में सोमवार को स्टेशन रोड थाने में मारपीट का केस दर्ज किया गया, लेकिन पेट्राेल पंप के कर्मचारी ने हरिओम व भोलू पर पैसे लूटने के भी आरोप लगाए हैं। इसी बात पर मंगलवार को पेट्रोल पंप को बंद रखा गया और थाने में भी लूट की धाराएं बढ़ाने के लिए हंगामा हुआ।

 

Exit mobile version